जोशीमठ/ चमोली। ग्राम पंचायत भेंटा जोशीमठ के पिलखी गांव में स्वर्गीय गौरा देवी चिपको आंदोलन की नेत्री के नाम से बनाया गया स्मृति वन की बाउंड्री वॉल एवं भेंटा भरकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के वनीकरण के ऊपरबैंड क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में है यहां पर 400 से भी अधिक पेड़ों का नुकसान होगा इस संबंध में एक शिकायत पत्र जिलाधिकारी चमोली को कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन उर्गम भरकी के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा दिया गया था
जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा उपवन संरक्षक नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ को पत्र लिखा गया था कि तत्काल जांच का रिपोर्ट दी जाए इस प्रकरण में आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी एवं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वनवीट देवचंद अधिकारी मौके पर आये।
और अपने स्थलीय निरीक्षण कर इस प्रकरण में प्रथम दृश्या बनीकरण की बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त पाई गई कुछ पेड़ टूटे मिले और बैडक्षतिग्रस्त होना पाया गया । अनुभाग अधिकारी देवचंद नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ बन वीट अधिकारी हरीश राणा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की तरफ से जेईई रचना बहुगुणा एवं शिव प्रकाश जेईई लक्ष्मण सिंह नेगी कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन सचिव उपस्थित थे।












