कमल बिष्ट/कोटद्वार। देवी रोड़ स्थित हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के तत्वाधान में तीन दिवसीय कोटद्वार क्लीनिक का गुरुवार को विधिवत् शुभारंभ में निशुल्क नेत्र जाँच 27 जुलाई से 29 जुलाई 29 जुलाई तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के पहले दिन गुरुवार को मरीजों का भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा।
नेत्र रोग क्लीनिक के पहले दिन 957 मरीजों ने क्लीनिक में पहुंचकर आंखों की विभिन्न बीमारियों में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का परामर्श लिया। नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा. नितिन मुकेश ने सभी मरीजों की आंखों की जांच की। जांच में 433 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाते हुए उन्हें सर्जरी के लिए चयनित किया गया। मोती मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित सभी मरीजों को द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा।
इसके अलावा जांच कर 849 मरीजों को नि:शुल्क चश्मे व दवाइयां और खून की जांच भी की गई। अस्पताल में शिविर अगले 2 दिन और चलेगा। आंखों की बीमारियों से संबंधित मरीज अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर नेत्र रोग क्लीनिक का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर हंस क्लीनिक कोटद्वार में नेत्र शिविर में फाउंडेशन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।










