कमल बिष्ट/कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री के प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी के साथ कोटद्वार – नजीबाबाद रोड़ का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने प्रमुख सलाहकार को अवगत कराया कि कोटद्वार – नजीबाबाद में उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा पेड़ कटान का कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है जिसके कारण सड़क के चौड़ीकरण का कार्य में देरी हो रही है।
प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वे संबंधित विभाग को निर्देशित कर कार्य को और गति से आगे बढ़ाएंगे, जिससे राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके।










