हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। अंकिता न्याय यात्रा थराली पहुंची इस मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग की गई। सीपीआईम के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी के नेतृत्व में अंकिता न्याय यात्रा शुक्रवार ग्वालदम से देवाल होते हुए थराली पहुंची न्याय यात्रा में सीपीआईम के सदस्य मदन मोहन चमोली और स्वतंत्र पत्रकार त्रिलोचन भट्ट भी शामिल रहे अंकिता न्याय यात्रा के दौरान थराली में आयोजित नुक्कड़ सभा में कामरेड इंद्रेश मैखुरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अंकिता को न्याय दिलाने में पूरी तरह असमर्थ रही है, अंकिता के माता,पिता शुरू दिन से ही हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे लेकिन सरकार ने उनकी मांग नही मानी वहीं अब वीआईपी का नाम उजागर करने वाली पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के कथित ऑडियो वायरल होने के बाद जनता के उग्र आंदोलन के दबाव में सरकार सीबीआई जांच को तैयार तो हुई लेकिन अब तक भी सीबीआई जांच शुरू नहीं हो पाई है।
उन्होंने कथित वायरल ऑडियो में वीआईपी का जो नाम उजागर हुए हैं उन्हें जांच के दायरे में नहीं लाया गया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की देखरेख में सीबीआई जांच किए जाने की पूरजोर मांग की। इस अवसर पर स्वतंत्र पत्रकार त्रिलोचन भट्ट ने कहा कि भारी जनदबाव के बाद सरकार सीबीआई जांच की संस्तुति दे पाई है। अंकिता न्याय यात्रा के जरिये हम राज्य के नगरों, शहरों एवं कस्बों में जाकर आमजन के बीच जनजागृति का प्रयास कर रहे हैं मुद्दे को रख रहे हैं इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं हमारी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच हो साथ ही वायरल ऑडियो और वीआईपी को भी जांच के दायरे में लाया जाए।ताकि दूधका दूध पानी का पानी हों सकें।











