डोईवाला। अठूरवाला के एक बंद घर में चोरी की घटना को अजांम देने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि कोटि मोलधार अठूरवाला निवासी पवन चन्द ने तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि 10 से 13 जनवरी तक वह अपने परिवार सहित गांव गये थे, इस दौरान अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर के ताले तोडकर घर से नगदी व ज्वैलरी चोरी कर ली गई। जौलीग्रांट चौकी इंचार्ज नवीन डंगवाल ने बताया कि एयरपोर्ट तिराहा, जौलीग्रान्ट पर चैकिंग के दौरान घटना को अजांम देने वाले जचिन्द्र नाथ (20) और गुड्डू नाथ (25) निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला डोईवाला को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में चोरी हुआ 09 लाख रूपये कीमत की शत-प्रतिशत सामान बरामद हुआ है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह कबाडी का कार्य करते है। उनके द्वारा कबाड़ बीनने के दौरान बंद घरों की रैकी कर उक्त घर को चिन्हित किया और मौका देखकर चोरी की घटना को अजांम दिया गया था।











