डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), डोईवाला में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
बैठक की अध्यक्षता कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के उप निदेशक जिग्नेश मुच्छालदिया ने की। इस दौरान निःशुल्क प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ एक परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया गया। सम्मेलन के दौरान सरकार द्वारा संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं जैसे छात्रावास, भोजन, यूनिफॉर्म आदि सभी लाभार्थियों तक प्रभावी रूप से पहुंच रही हैं या नहीं इसकी भी जानकारी ली गई। प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराने, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। विभाग प्रमुख पंकज फुलारा ने बताया कि वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत दो प्रशिक्षण बैच संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें कुल 60 युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इन बैचों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम के संबंध में समीर पुरी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में संचालित किए जा रहे हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को तकनीकी विषयों में बेहतर दक्षता प्राप्त हो रही है। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से विभाग द्वारा प्रमाणन किया जाएगा। इसके अलावा सफल प्रशिक्षुओं को पॉलीमर उद्योगों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर राहुल तडियाल, नवजीत कौर, शैलेश गौतम, जेपी शर्मा आदि मौजूद थे।











