कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजी.) द्वारा ट्रस्ट के संस्थापक संरक्षक एवं उत्तराखंड नशाबंदी परिषद के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट स्व० जगमोहन भारद्वाज की 74 वीं जयंती देवी मंदिर स्थित एक होटल में समारोह पूर्वक मनाई गई। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा स्वर्गीय जगमोहन भारद्वाज के स्मृतिचित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर, माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी प्रकाश कोठारी ने कहा कि भारद्वाज जी जीवन भर नशाबंदी के लिए संघर्ष करते रहे, उनका मानना था कि नशा ही सभी बुराइयों की जननी है। ट्रस्ट के अध्यक्ष व उत्तराखंड नशाबन्दी परिषद के महासचिव डॉ० सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि स्व० भारद्वाज अखिल भारतीय नशाबंदी परिषद दिल्ली से जुड़े रहे व उत्तराखंड नशाबंदी परिषद के दो दशक से अध्यक्ष रहे व नशाबन्दी के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया था। नशाबंदी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार सूरज कुकरेती को एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज स्मृति सम्मान – 2026 से सम्माननित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व वनाधिकारी धीरजधर बछुवाण ने कहा कि स्व.भारद्वाज को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उत्तराखंड को नशामुक्त करने के लिए सामूहिक प्रयास किये जायें। सभा की अध्यक्षता प्रवेश नवानी ने व संचालन डॉ० सुरेन्द्र लाल आर्य व कैलास भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया। सभा को प्रकाश कोठारी, ओमप्रकाश बड़थ्वाल, कैलाश भारद्वाज, प्रवेश नवानी, सम्पति नेगी ‘संध्या’, लक्ष्मी देवी, ममता भारद्वाज, निखिल भारद्वाज, नन्दलाल धनगर, प्रमोद चौधरी, महेन्द्र अग्रवाल व राजेंद्र पन्त आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर सभा में मंजू रावत, ललन बुड़ाकोटी, शंकर दत्त जोशी, चित्रमणि देवलियाल, सुदीप बौंठियाल, साधो सिंह बिष्ट, मीना डबराल आदि मौजूद रहे।











