कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार
पौड़ी गढ़वाल। पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड के निर्देशन में प्रदेश भर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों की तलाश तथा उनके सुरक्षित पुनर्वास हेतु दिनांक 01 जनवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक (02 माह) विशेष अभियान “ऑपरेशन स्माइल” चलाया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 17 जनवरी 2026 को कोतवाली लैंसडाउन में मयूर होटल एवं रेजिडेंसी के संचालक द्वारा सूचना दी गई कि उनके यहां कार्यरत एक कर्मचारी का 13 वर्षीय नाबालिग पुत्र 15 जनवरी 2026 को पारिवारिक कारणों से नाराज होकर बिना बताए घर से चला गया है, जिसकी काफी तलाश के बावजूद कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही एएचटीयू कोटद्वार (ऑपरेशन स्माइल टीम) द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें बालक को लालबत्ती क्षेत्र से बस में जाते हुए चिन्हित किया गया। इसके आधार पर आरक्षी शूरवीर को हरिद्वार रवाना किया गया तथा एएचटीयू कोटद्वार व हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लगातार प्रयासों से बालक को हर की पैड़ी, हरिद्वार क्षेत्र से सुरक्षित बरामद किया गया। इसके पश्चात बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के माध्यम से काउंसलिंग कराते हुए बालक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार हरिद्वार, हे0का0 विनीता सेमवाल हरिद्वार, कांस्टेबल शूरवीर, महिला कांस्टेबल विद्या मेहता, कांस्टेबल सुनील हरिद्वार, कांस्टेबल दीपक हरिद्वार, कांस्टेबल राजीव हरिद्वार शामिल रहे।











