रोबिन वर्मा
उत्तरकाशी। करीब 12 करोड़ रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गातू मौलागांव मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का काम चल रहा है । समाज सेवक राजेश बहुगुणा ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि जी3 पत्थर की जगह सड़े हुए पत्थर तोड़े जा रहे हैं ,
जिसका ग्रामीण भी विरोध कर रहे हैं साथ ही कहा कि इस मार्ग पर ठेकेदार रोड़ कटिंग का पत्थर, मिट्टी डालकर डंपिंग करने का काम भूल गया है, जो अब परेशानी का सबब बने हुए हैं। सड़क के दोनों साइड मिट्टी पत्थर डालकर , एक दूसरी गाड़ी को साइड देने में भी परेशानी हो रही है ।
क्षेत्र के ग्रामीण एवं वाहन चालक ठेकेदार और विभाग को अनेक बार मौकिक रूप से बोल चुके है , लेकिन सड़क से मालवा नही हटाया गया, आए दिन आधा दर्जन से अधिक वाहन चालकों की गाड़ीया सड़क की वजह से खराब हो चुकी है। वाहन चालक अनिल, सुनील चमन लाल, सुमन आदि का कहना है कि मार्ग की कटिंग होने पर पत्थर और मिट्टी को हटाया नहीं गया और उसे उसी जगह पर बिछाया गया , कहीं चढ़ाई ज्यादा डाली गई तो कही पत्थर जिसकी वजह से लोड गाड़ियों नही चड पाती, पत्थरों पर दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इसकी वजह से आस-पास के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान समाज सेवक राजेश बहुगुणा, सुनील बहुगुणा, आर्यन, सौरव आदि ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विभाग संज्ञान नहीं लेता है तो विभाग के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा।