

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज सुबह हुई भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ राजमार्ग पर शिवानन्दी, घोलतीर में गधेरे में आया भारी मलबा।
आपको बता दे कि शिबांन्दी के पास में सड़क के किनारे पर एनएच की कार्यदायी कम्पनी आरसीसी द्वारा क्रेशर प्लांट लगाया हुआ है, जबकि ऊपर से बरसाती नाला समय समय पर आता रहता है। आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण यह नाला अपने साथ भारी मलबा लेकर आया, जिससे सड़क किनारे सड़क निर्माण कम्पनी के जमा पत्थर, गिटटी के कारण मलबे को निकलने का रास्ता ना मिलने से सारा मलबा कम्पनी के ड़म्पिग प्लांट में घुस आया।
आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार द्वारा मिली जानकारी से पता चला कि एक जेसीबी मलबे की चपेट में आई है, और कुछ ट्रकों व हटों में मलबा भर गया है, हालाकि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। फिलहाल यहॉ पर सड़क अवरूद्ध है, आपदा टीमों के साथ सड़क खोलने के प्रयास जारी है।