फोटो- नीती घाटी का सडक संपर्क शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन देते हुए ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नीती घाटी की आवाजाही शीध्र शुरू कराने व घाटी में स्वास्थ्य व संचार सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा।
अनसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह राणा , विधायक प्रतिनिधि गुडडू लाल, व भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश सती ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजे ज्ञापन मे कहा है कि विगत कई दिनो से नीती घाटी के तमक मे चटटान से पत्थर व बोल्डर गिरने से मार्ग अवरूद्ध है, जिसके कारणों सैकडो लोग सुराईथोटा मे सडक खुलने के इंतजार मे है, और जुम्मा से नीती तक दर्जनों गॉवो मे ग्रीष्मकालीन प्रवास पर रह रहे ग्रामीणों से संपर्क नही हो पा रहा है। संचार व विद्युत सुविधा ध्वस्त होेने के कारण घाटी के ग्रामीणों के स्वास्थ्य के बारे मे भी जानकारी नही मिल पा रही है। नीती घाटी के ग्रामीण जहॉ स्वाधीनता दिवस के पर्व पर अपने गॉवों को नही पंहुच सके वही वार्षिक पूजा पाठ के कार्यक्रमों मे भी सरीक नही हो पा रहे है।
ज्ञापन मे यथाशीध्र नीती घाटी मे संचार व विद्युत सुविधा बहाल करते हुए आवागमन के साधन सुलभ कराने का आग्रह किया गया है।












