फोटो-सीएचसी जोशीमठ में निरीक्षण उपरांत जानकारी लेेते विधायक महेन्द्र भटट।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने कोराना संकट को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएचसी का निरीक्षण भी किया गया।
विधायक भटट ने यहाॅ पालिकासभागार मे तहसीलस्तरीय विभागो के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान विधायक ने सीमांत विकास खंड जोशीमठ मे लाॅकडाउन के बाद की स्थितियों की बारीकी से जानकारी ली। विधायक ने बाॅटे गए फूड किट के अलावा पूरे क्षेत्र में पानी, बिजली, स्वास्थ्य व खाघान्न की विस्तार से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को लाॅकडाउन का पालन सख्ती से कराने के साथ ही लोगों की समस्याओं के निदान की भी अपेक्षा की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहाॅ आवश्यक जाॅच उपकरणों व दवाईयों के साथ ही क्वारीनटाइन किए गए लोगांे के बारे मंे भी जानकारी ली। इस दौरान सीएचसी के चिकित्सकांे द्वारा विधायक श्री भटट को जानकारी दी गई कि क्वारीनटाइन किए गए लोगांे के साथ ही उनके तामीरदार भी कतई सहयोग नहीं कर रहे हैं और जानबूझकर गंदगी व थूक रहे हंै। विधायक ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसडीएम व थानाध्यक्ष को सीएचसी में बुलाकर सीसीटीवी की फुटेज का अवलोकन कर शीध्र की ऐसे लोगांे के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
सीएचसी के निरीक्षण उपरांत विधायक श्री भटट ने पालिकासभागार में अधिकारियांे के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पवंार व ब्लाक प्रमुख हरीश परमार ने भी आवश्यक सुझाव दिए। विधायक भटट ने विभागवार अब तक किए गए कार्यो की विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि पेयजल, विजली की समचित ब्यवस्था के साथ ही पूरे क्षेत्र मे कोई भी परिवार विना राशन का ना रहे इस पर निरंतर नजर बनाए रखने की जरूरत है।
विभागीय अधिकारियों ने भी अपने विभागो की कार्य प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। सासंद प्रतिनिधि ’’ग्रामीण ’’ किशोर पवंार ने विधायक श्री भटट से श्री बदरीनाथ यात्रा को देखते हुए मारवाडी से बदरीनाथ तक की सडक को दुरस्त करने के लिए मशीनों के उपयोग की संस्तुति दिलवाने का आग्रह किय ताकि यात्रा से पूर्व सडक मार्ग को आवागमन के लिए दुरस्त किया जा सके।
समीक्षा बैठक व सीएचसी निरीक्षण के दौरान जोशीमठ के उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल,थानाध्यक्ष जेएस नेगी, प्रभारी चिकित्साधीक्षक डा0संजय गुप्ता, ईओ नगरपालिका एसपी नौटियाल, डा0ज्योत्सना नैथवाल,डा0शालिनी पाल, भाजपा नगर अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह फरकिया, महामंत्री नितेश चैहान, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, जिला कार्यालय प्रभारी राकेश भंडारी, सांसद प्रतिनिधि द्वय किशोर पवांर व मुकेश डिमरी, के अलावा ग्राम्य विकास, पेयजल, विद्युत, पुलिस प्रशासन व आपूर्ति विभाग े अधिकारी मौजूद रहे।











