सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग, राज्य स्थापना की 21वी वर्षगांठ जहाँ धूमधाम से मनाई गई, तो वहीं राज्य आंदोलन के दौरान संघर्ष करने वाले आंदोलनकारियों को कार्यक्रमो ना बुलाये जाने से जनपद के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारियों ने नाराजगी जताते हुए सरकार एंव प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया.
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी हयात सिहं राणा, मानवेन्द्र बर्त्वाल, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, राजेन्द्र नेगी, बिजय राम सेमवाल, कल्याण सिह पुन्डीर, कैलाश देवली आदि का कहना है कि अलग उत्तराखण्ड राज्य के लिए जिन्होंने सड़को पर संघर्ष कियाएपुलिस के लाठी डण्डे खाये ओर जेलों की सलाखों तक झेली ऐसे मोके पर आंदोलनकारीयों को याद ना करना राज्य के साथ साथ शहीदो का भी अपमान किया गया.
आंदोलनकारीयों ने कहा कि शहीदो के परिजनों का पहला हक बनता है सम्मानित होने का मगर उनके साथ साथ संघर्ष करने वाले आंदोलनकारीयों को भी राज्य स्थापना दिवस पर बुलाया जाना चाहिए था.











