प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड रत्न सम्मान से सम्मानित स्व0 गौरा देवी के सुपुत्र चंद्र सिंह राणा को एसडीएम कुमकुम जोशी द्वारा राज्य सरकार से प्राप्त 500001 पांच लाख एक रुपये की धनराशि का चैक भेंट किया।
ज्ञातव्य हो कि चिपको नेत्री स्व0 गौरा देवी के पुत्र को यह धनराशि वर्ष 2016 में दिया जाना प्रस्तावित था। परंतु कतिपय कारणों से सम्मान राशि उस समय तत्कालीन सरकार द्वारा निर्गत नहीं की जा सकी। इस वर्ष 26 मार्च को चिपको आंदोलन के 48वीं वर्षगांठ पर गौरा देवी के परिवार से ज्ञात हुआ कि अभी तक उक्त सम्मान राशि प्राप्त नहीं हुई। इस सम्बंध में शासन स्तर पर पत्राचार किया गया तथा मुख्यमंत्री द्वारा पत्राचार का संज्ञान लेते हुए 12 अप्रैल को स्व0 गौरा देवी के सुपुत्र श्री चंद्र सिंह को अपने कार्यालय में आमंत्रित कर औषधि पुष्प भेट करते हुए आश्वासन दिया कि जल्दी ही आपको सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। अब सम्मान राशि प्राप्त हुई है।
मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्मान राशि दिए जाने पर चिपको आंदोलन की धरती रैंणी, नीती. माणा घाटी के जनप्रतिनिधियों व पर्यावरण प्रेमियों ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार जताया है।
बुधवार को स्व0गौरा देवी के पुत्र को सम्मान दिए जाने के अवसर पर यात्रा मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर बशिष्ठ, प्रधान संघ चमोली के महामंत्री/कागा.गरपक के प्रधान पुष्कर सिंह राणा, स्व0 गौरा देवी के पौत्र सोहन सिंह राणा, असिस्टेंट प्रोफेसर नन्दन ,,सिंह रावत आदि मौजूद रहे।