थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तलवाड़ी का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं शिविर के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा करने के साथ ही समापन हो गया है।
तलवाड़ी कालेज के एनएसएस शिविर का 7 दिवसीय विशेष शिविर का कालेज के अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोपाल सिंह फर्स्वान एवं कालेज के प्राचार्य डॉ योगेन्द्र चंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह की शुरुआत की।इस मौके पर दोनों ही अतिथियों ने कहा कि शिविर के दौरान स्वंयम सेवकों को जो भी समाज सेवा का ज्ञान दिया गया हैं। उसे स्वयंम सेवकों को उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिएए तभी इस शिविर की सार्थकता सिद्ध हो सकती है।
कहा कि हमारी बेहतरीन शिक्षा पूरी तभी हो सकती हैं जब हम प्राप्त शिक्षा का कुछ भाग समाज के उत्थान के लिए उपयोग कर सकें और समाज को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने एनएसएस के स्वयंम सेवकों को निस्वार्थ भाव से समाज के लिए हरसंभव कार्य करने की अपील की। इस मौके पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पा रानी ने अपने एनएसएस के संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि जब तक स्वछ एवं स्वस्थ्य समाज की स्थापना नही होती हैं तब तक सार्वजनिक विकास की बात करना पूरी तरह से बेमानी है।इस अवसर पर एनएसएस के प्रथम कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रतिभा आर्य एवं द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कुमार, डॉ नीतू पांडे, डॉ ललित जोशी, डॉ जमशेद अंसारी, डॉ सचिन सेमवाल, डॉ सुनील कुमार, डॉ शंकर राम, अनुज कुमार, मनोज कुमार, कुलदीप जोशी, सुनीता भंडारी आदि ने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर एनएसएस शिविर के दौरान सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक दिशांत कुनियाल, अनिल, साक्षी बिष्ट एवं उर्मिला को चुना गया। और उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्वयंम सेवकों ने लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।