
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। इटली के इंजीनियरों को लेने पहुंचे हेलीकाफ्टर। रविग्राम हेलीपैड से तीन शिफ्ट मे करीब 20 लोगों को गंतब्य तक ले जाया गया।
दरसअल एन टी पी सी द्वारा निर्माणाधीन 520 मेघा वाट की बिद्युत परियोजना की निर्मात्री कंपनियों मे इटली के सात इंजीनियर भी कार्यरत थे। इटली मे कोरोना महामारी से हजारों लोग मौत के मुंह मे समा गये हैं। ये लोग विगत कई दिनों से अपने घरों को जाना चाहते थे, बताया जा रहा है कि इन्होंने अपने दूतावास से भी संपर्क किया था, जिसके बाद आज इन्हें हेलीकॉप्टर से भेजा गया। थानाध्यक्ष जे एस नेगी एवं तहसीलदार चंद्रशेखर बशिष्ठ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इटली के इंजीनियर विगत तीन महीने से यहाँ कार्य पर थे। और कंपनी द्वारा ही इन्हें भेजने के इंतजाम किये गए। सात विदेशियों सहित कुल 21 लोग तीन शिफ्ट मे हेलीकॉप्टर से गए।