फोटो- देहरादून में स्वास्थ्य महानिदेशक को पीपीई किट सौंपते एनटीपीसी के अधिकारी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। एनटीपीसी ने उत्तराखंड सरकार को दिए दस हजार पीपीई किट। 10 एंबुलेंस भी शीध्र राज्य सरकार को दिए जाएंेगे।
एनटीपीसी एवं पीएफसी- पावर फाइनेंस कारपोरेशन ने उत्तराखंड राज्य में कोरोना की रोकथाम में जी जान से जुटे कोविड योद्धाओं -चिकित्सा कर्मियों , सुरक्षा कर्मियों एवं पर्यावरण मित्रों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के उदेश्य से दस हजार पीपीई किट को प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक डा0अमिता उप्रेती व निदेशक भंडार डा0तृप्ति बहुगुणा के सुपुर्द किया। एनटीपीसी के ओर से बरिष्ठ प्रबंधक केएस टोलिया व देवेन्द्र सिंह गबर््याल ने सभी दस हजार किट सुपुर्द किया। सुपुर्द किए गए किट मे पूरे शरीर को ढकने के सूट फेस मास्क,दस्ताने, चश्मे व जूतो के कवर मौजूद है।,
एनटीपीसी द्वारा निर्माणाधीन तपोवन-विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के मानव संसाधन विभाग के प्रबंधक दिनेश सचदेवा के अनुसार एनटीपीसी व पीएफसी शीध्र ही उत्तराखंड सरकार को 10एंबुलेंस उपलब्ध कराऐगी जो वर्तमान मे खरीद प्रक्रिया मे है।
गौरतलब है कि एनटीपीसी द्वारा निर्माणाधीन तपोवन-विष्णुगाड परियोजना द्वारा कोविड-19 की शुरूवात से ही समय-समय पर सीमावर्ती क्षेत्र जोशीमठ मे आवश्यकतानुसार पीपीई सामग्री व जरूरतमंदो तथा श्रमिकों को राशन उपलब्ध कराया गया। राज्य सरकार के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध एनटीपीसी ने दस हजार पीपीई किट की बडी खेप देकर कोरोना से लड रहे योद्धाओं के जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।











