सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी मनुज गोयल द्वारा जनपद कार्यालय परिसर में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। इस दौरान लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार बल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों को याद किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी एसपी डोभाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।












