रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्मन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद में नामित सामान्य प्रेक्षक डॉ जे बालाजी ने आज जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम व मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति एमसीएमसी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल भी मौजूद रहे।

मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति एमसीएमसी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को निर्देश दिए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ठीक ढंग से अध्ययन करते हुए पेड न्यूज, फेक न्यूज सहित प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं को प्रचार के लिए इलैक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में विभिन्न प्रकार के प्रचार सामग्री का प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य है, इसका विशेष ध्यान दिया जाए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे प्रचार का रिकार्ड भी एमसीएमसी में रखने के निर्देश दिए।
कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने 1950 पर प्राप्त शिकायतों व सुझावों की विस्तृत जानकारी लेते हुए शिकायतों का निश्चित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए तथा सी.विजिल ऐप पर भी निगरानी रखते हुए प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित प्रारूपों में सभी डाटा सही.सही भरा जाए, यदि कहीं पर शंका हो तो उच्चाधिकारियों या स्वंय उनसे सीधे वार्ता कर शंका का समाधान करें।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीन बडोनी, नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम रमेश चंद्र, नोडल अधिकारी एमसीएमसी रणजीत सिंह राणा, नोडल अधिकारी दीपक हटवाल, लाईजन आफिसर राजवीर सिंह चैहान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।












