रिपोर्ट रूद्र बहादुर थापा उत्तराखंड समाचार के लिए विकास नगर से
शारदीय नवरात्र का पहला दिन माता के भक्तों ने कालसी स्थित काली माता मंदिर में शैलपुत्री दर्शन कर पूजा अर्चना किया और माता से सुख शांति और समृद्धि की कामना की इस दौरान भक्तों की लंबी लाइनें लगी हुई थी। आज से लेकर 9 दिन तक माता के अनेक अनेक रूपों की उपासना स्तुति माता के भक्तों के द्वारा की जाएगी, उनमें से प्रथम शैलपुत्री द्वितीय ब्रह्मचारिणी तृतीय चंद्रघंटा चतुर्थ कूष्मांडा पंचम स्कंदमाता षष्टी कात्यायनी सप्तम कालरात्रि अष्टम महागौरी नवम च सिद्धिदात्री।
इन 9 दिनों में भक्त माता से अपने सुख समृद्धि शांति की कामना के लिए अपने घरों में 9 दिन तक पूजा अर्चना करते हैंए माता के भक्तों के द्वारा उपवास भी रखा जाता है, 9वें दिन कन्याओं को जिमा कर व्रत का उद्यापन किया जाता है। नवरात्रों के शुभ अवसर पर काली माता मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित भारत भूषण आचार्य ने माता के भक्तों को संदेश देते हुए कहा कि इन 9 दिनों में माता की उपासना करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। माता धन.धान्य से परिपूर्ण कर देती है। मनोवांछित फल की प्राप्ति भी होती है, माता की उपासना करनी चाहिए।











