थराली से हरेंद्र बिष्ट।
सरस्वती शिशु मंदिर थराली के प्रधानाचार्य जयपाल सिंह झिंकवान के स्थानांतरण पर विद्यालय के छात्र.छात्राओं एवं अभिभावकों ने भावपूर्ण विदाई दी।
शिशु मंदिर थराली में पिछले 17 वर्षों अपनी सेवाएं दे रहे झिंकवाण का पिछले दिनों नंदानगर घाट के विद्यालय में स्थानान्तरण होने के बाद यहां विद्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र.छात्राओं, अभिभावकों एवं विद्यालय के अन्य आचार्यों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
इस मौके पर वक्ताओं ने पिछले 17 वर्षों के दौरान झिंकवाण के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए किए गए कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने कार्यकाल में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं को थराली क्षेत्र की जनता लंबे समय तक याद रखेगी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुँवर सिंह रावत, रमेश पुरोहित, जगदीश थपलियाल आदि ने विचार व्यक्त किए।