बागेश्वर: पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अमित श्रीवास्तव द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कड़ी कार्यवाही किए जाने के संबंध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
बिपिन चंद्र पंत, क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में दिनांक 28 जुलाई को डी0 आर0 वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा*कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शांति व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग ड्यूटी के दौरान ग्राम भटोली तिराहा भटोली गांव को जाने वाले सड़क मार्ग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति सुरेश सिंह उर्फ सूर्या पुत्र श्री आनंद सिंह निवासी द्वारसों, हाल बनखोला, थाना- कोतवाली बागेश्वर से पूछताछ/चैक किए जाने पर उक्त के कब्जे से अवैध स्मैक बरामद की गई।
आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने कुल 5.18 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस टीम ने आरोपी सुरेश सिंह उपरोक्त को मौके से स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 प्रहलाद सिंह, आरक्षी संतोष राठौर और आरक्षी तारा भाकुनी थे।











