रिर्पोटर – प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। कैबिनेट मंत्री के चचेरे भाई के घर में हुई डकैती में वांछित इनामी बदमाश को किया पुलिस ने गिरफ्तार। बीते डेढ़ महीने पूर्व डोईवाला व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर पर दिन में हुई डकैती में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस द्वारा अब तक घटना में संलिप्त आठ अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से बारह लाख दस हजार रूपये, सोने व हीरे के जेवरात, तामचे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक कार इको स्पोर्ट, 01 कार स्विफ्ट डिजायर, एक एक्टिवा व 01 मोटरसाइकिल प्लेटिना बरामद की जा चुकी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा अभियुक्तों पर 25.25 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी तथा
शेष वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की धनराशि मे बढोत्तरी करते हुए एक लाख रूपये की गई।
डकैती मे शेष वांछित अभियुक्तों की तलाश के लिए टीम गठित की गई, पुलिस को जानकारी मिली कि वह अभियुक्त जयपुर मे हो सकता है पूर्व मे भी उसके द्वारा वर्ष 2013 मे जयपुर मे डकैती की घटना को अंजाम दिया था।
जयपुर से अपने निजि वाहन से मोबाईल की लोकेशन को ट्रेस कर व पीछा करते हुए रायवाला क्षेत्रान्तर्गत देहरादून बार्डर मोतीचूर फ्लाईओवर के पास से चैकिंग के दौरान अभियुक्त मेहरबान उर्फ बावला 45 पुत्र फैय्याज निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।