चमोली।
जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति पहले से काफी सुधर गई है। रोजाना जिस तरह से कोरोना संक्रमण के आंकडे घट रहे है वह राहत की बात है। पिछले चैबीस घंटो में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए, जबकि सक्रिय मामले घटकर 102 रह गए। कोरोना को हराकर अब तक 99.15 प्रतिशत लोग ठीक हो गए है। जिले में अभी तक कुल 12070 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 11705 लोग स्वस्थ हो गए है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी जरूरी कदम उठा रहे है। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लेने का काम लगातार जारी है। शुक्रवार को जिले से 766 सैंपल लिए गए। बाजारों, राहगीरों के साथ ही दूरस्थ क्षेत्रो में भी टेस्टिंग की जा रही है। होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते हुए भीडभाड से बचने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, मास्क पहनने और कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन कराने का प्रयास में लगा है। इसी का परिणाम है कि अब जिले में कोरोना की स्थिति में काफी हद तक सुधार है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कोविड के लक्षण छुपाए नही बल्कि लक्षण दिखने पर तुरंत सैंपलिंग करवाने के साथ ही उपचार शुरू करें। सभी नागरिक अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगाए।
स्वास्थ्य टीमें गांव-गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 621 गांवों में जाकर 28390 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 4786, गैरसैंण बैरियर पर 3191 तथा ग्वालदम बैरियर पर 145 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड अस्पताल में अब एक मरीज भर्ती है। जबकि 101 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।
जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर अब तक 14941 व्यक्तियों के विरूद्व कार्रवाई अमल में लाई गई है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों के माध्यम से भी जिले के सभी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर नियमित निगरानी रखी जा रही है।