फोटो..प्रवासियों का गौचर पहुंचने का क्रम जारी।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ, चमोली। कोरोना संकट के चलते प्रवासियों की घर वापसी लगातार जारी है। विगत 3 मई से अब तक के आंकडों पर नजर डाले तो चमोली जनपद में 15482 प्रवासी देश के विभिन्न राज्यों से घर आए है। जबकि राज्य के अंदर देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर जिलों से 10772 प्रवासी अपने घर पहुंचे हैं। इस तरह राज्य के बाहर तथा अंदर, कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से 26254 लोग चमोली जिले में आए हैं, लेकिन जिले से अब तक सिर्फ 103 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 90 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव, 1 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, 12 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
चमोली में अब तक यूपी से 606, गुजरात से 366, राजस्थान से 623, मध्यप्रदेश से 55, हिमांचल से 191, दिल्ली से 931, पंजाब से 454, हरियाणा से 1135, महाराष्ट्र से 169, आन्ध्र प्रदेश से 158, दमनदीप से 18, जम्बू कश्मीर से 4, गोवा से 132, दादार एण्ड नगर हवेली से 149, तमिलनाडू से 16, पश्चिम बंगाल से 1 तथा बिहार से 3 कुल 4710 प्रवासी घर पहुॅचे हैं। इसके अलावा उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर एवं अन्य जनपदों से 10772 प्रवासी अपने घर पहुॅचे। 3 मई से अब तक 15482 प्रवासी घर पहुॅचे है। इसमें 5646 प्रवासियों को राज्य सरकार ने बसों से पहुॅचाया है। जबकि 9836 प्रवासी पास लेकर अपने निजी वाहनों से पहुॅचे हैं।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार गौचर मेला मैदान में बनाए गए स्टेजिंग एरिया में सभी प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल जाॅच एवं पूरा डाटा तैयार किया गया है। गौचर से जिला प्रशासन द्वारा इन सभी प्रवासियों को उनके गतंब्य स्थलों तक पहुॅचाया गया है।