हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
तीन विकास खंडों में एक बड़े हिस्से में सुव्यवस्थित यातायात संचालन के साथ ही नदियों एवं नालों को पार करने के लिए बनाएं गऐ पुल, पुलियों के रखरखाव का जिम्मा संभाले निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग थराली में इन दिनों मात्र एक ही अनुभवी कनिष्ठ अभियंता कार्यरत रहने के कारण डीविजन के तमाम कार्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ने लगा हैं।
निर्माण खंड लोनिवि थराली के पास पिंडर घाटी के नारायणबगड़, थराली एवं देवाल विकासखंडों के राजमार्गों, जिला सड़कों , ग्रामीणों सड़कों जिनकी लंबाई वर्तमान में करीब 470 किलोमीटर हैं, के अलावा 90 मोटर पुलों, झूला पुलों, आरसीसी पुलों के रखरखाव का जिम्मा हैं। इसके अलावा उसके ऊपर तीन दर्जन से अधिक नई स्वीकृति सड़कों के आगणन तैयार करने, वन भूमि हस्तांतरण की पत्रावली तैयार करने के साथ ही विभिन्न वीआईपीयों की रिकमेंड के चलते नई सड़कों को स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रस्ताव गठित करने के अलावा जिला योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कई अन्य कार्यों के संपादन का जिम्मा सौंपा गया हैं। इन सब कार्यों को भलीभांति सम्पादित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की रीढ़ की हड्डी मानें जाने वाले अवर अभियंताओं को माना जाता है।इन दिनों थराली डीविजन में अनुभवी जेईयों भारी कमी बनी हुई हैं। सरकार के द्वारा इस डीविजन के द्वारा कार्यों के बेहतर संचालन के लिए अवर अभियंताओं के कुल 14 पदों का सृजन किया गया है। इसके विरुद्ध वर्तमान में यहां पर कुल 7 ही जेई तैनात किए गए हैं। 7 में से भी मात्र एक ही अवर अभियंता वर्तमान में अनुभवी हैं,बकी 6 जेईयो के पिछले महीने ही लोक सेवा आयोग के जरिए नई तैनाती इस डीविजन में दी गई हैं। पहली नियुक्ति होने के चलते उन्हें अभी विभाग में कार्य करने रीति नीति का कोई भी अनुभव नही होने के कारण इसका सीधा विपरीत प्रभाव डीविजन की कार्यक्षमता पर पड़ना तय माना जा रहा है।जेईयों के अलावा यहां पर कुल 4 सहायक अभियंताओं को तैनात किया गया है। इनमें से भी दो एईयों की पिछले महिनों ही आयोग से नई तैनाती की दी गई हैं। इन्हें भी कार्य सिखने में समय लग सकता हैं। पिछले दो-तीन माह पूर्व तक थराली डीविजन में 11 अनुभवी जेई कार्यरत थे। इनमें से 3 नियमित जेईयों का अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया हैं। जबकि पिछले 10-11 सालों से संविदा पर कार्यरत 6 जेईयो की संविदा समाप्त कर दिए जाने के बाद वें अपने घरों को चलें गए हैं। विभाग के द्वारा किसानों को जमीनों का मुवावज वितरित करने, सड़कों, पुलों के निर्माण के लिए वन भूमि की पत्रावली गठित करने में अहम भूमिका निभाने वाले अमीनों की भी इस डीविजन में पहली तैनाती हुई हैं। निश्चित ही इन्हें भी अपने कामों को अंजाम तक पहुंचाने में निश्चित ही समय लगेगा।नए एईयों,जेईयों एवं अमीनों की तैनाती के कारण थराली डीविजन के कार्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ना तय माना जा रहा हैं। इसके अलावा इस खंड में प्रधान सहायक, प्रशासनिक सहायक के पद भी रिक्त पड़े हुए हैं। जिससे भी कार्यों का संपादन में विभागीय अधिकारियों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं।
——–
थराली डीविजन में 2 नए सहायक अभियंताओं,6 नए अवर अभियंताओं,2 नए अमीनों की तैनाती विगत महिनों के दौरान की गई हैं। वर्तमान में यहां पर मात्र दो अनुभवी एई, एक जेई कार्यरत हैं, इसके अलावा दो अमीनों को नियुक्त किया गया है वें भी फ्रेश हैं।जिस कारण डीविजन के तमाम कार्यों के संपादन में भारी दिक्कतें सामने आ रही हैं। विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत करवा दिया गया हैं। इस डीविजन में कम-से-कम 6 अनुभवी अवर अभियंताओं 1 अमीन की सख्त आवश्यकता है, जिससे इस खंड में सड़कों, पुलों के रखरखाव के अलावा नए निर्माण कार्यों, आपदा के बाद पुनर्निर्माण के कार्यों को गति दी जा सके ।
दिनेश मोहन गुप्ता
अधिशासी अभियंता
लोनिवि थराली