
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग। बीते 6 अगस्त को जनपद रुद्रप्रयाग के विख अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत चोंथला के ग्रामीणों द्वारा एक शिकायती पत्र जिसमें ग्रामीणों के हस्ताक्षर भी थे, मुख्य विकास अधिकारी के नाम भेजने की बात सामने आई थी, जिसे न्यूज पोर्टलों के माध्यम से खबर लगी थी। जिसमें वर्तमान प्रधान पर विकास कार्यों में अनियमितता व अन्य आरोप लगाते हुए सीडीओ साहब के नाम भेजा गया।

जब यह बात प्रधान चोंथला कुसुमलता देवी के संज्ञान में आई तो, उनका कहना है, मैंने उन सभी ग्रामीणों से पूछा, जिनके उस शिकायती पत्र में साइन थे, लोग हैरान रह गये और लोगों ने कहा कि हमने ऐसे किसी पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किये।
अब बात एक प्रधान पर लगाये गये गम्भीर सवालों का था तो चोंथला की प्रधान कुसुमलता ने भी तुरन्त दूसरे दिन जिलाधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग पहुँच कर शिकायती पत्र दे डाला और कहा कि कुछ लोगों द्वारा गाँव के भोले-भाले लोगों को गुमराह करके उनके फर्जी हस्ताक्षर करवाकर प्रधान के कार्यो पर सवाल उठाये है, जो कि निराधार है और झूठे हैं, जाँच की माँग भी कर दी।

चोंथला ग्रामपंचायत की प्रधान द्वारा आज पंचायत की खुली बैठक बुलाई गई ओर उसमे सचाई सबके सामने लाने की बात उठाई गई।
प्रधान कुसुमलता का कहना है कि गाँव के कुछ लोग पूर्व प्रधान पति के झूठे इसारे पर लोगों को भरमा रहे हैं। जिससे गाँव में विकास कार्यों ने बाधा उत्पन्न होगी।
आज बैठक के बाद उन्होंने जिलाधिकारी की फिर एक शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माँग की है। ओर कहा कि मुझे गाँव के कुछ लोगों से जान का खतरा भी बन गया है इसलिए मुझे उचित न्याय हेतु शीघ्र कार्यवाही अमल में लाई जाये।