रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 06 मई 2022 को आम श्रद्वालुओं के दर्शनार्थ खुलने जा रहे हैं।
वहीं जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस विभाग के स्तर से यात्रा व्यवस्थाओं की पूर्ण तैयारियां किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा स्थानीय स्तर पर आवश्यक तैयारियां, गोष्ठियां इत्यादि आयोजित किये जाने हेतु अधीनस्थ पुलिस उपाधीक्षकों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए आज 23 मार्च 2022 को पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा आगामी यात्रा सीजन को सुगम/सुदृढ़ एवं व्यवस्थित किये जाने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग की विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं सड़क सुरक्षा प्रबन्धकों के साथ बैठक आयोजित कर संकरी सड़कों का समय से चौड़ीकरण, पूर्व में हुए सड़क चौड़ीकरण के कारण हुए गड्डों को भरे जाने एवं उनका डामरीकरण करने तथा सड़क किनारे रखी सामग्री इत्यादि को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये।उपस्थित सभी प्रबन्धकों द्वारा यथासमय इन निर्देशों पर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत कार्य कर रही कार्यदायी संस्थाओं के प्रबन्धकों सहित निरीक्षक यातायात श्याम लाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग प्रदीप सिंह चौहान, चौकी प्रभारी जवाड़ी बाईपास दिनेश सिंह सती उपस्थित रहे।