रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज रुद्रप्रयाग में नेत्र जांच व नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय रेड क्रॉस की संरक्षक प्रज्ञा दीक्षित द्वारा किया गया।उन्होंने भारतीय रेडक्रॉस समिति द्वारा मानव सेवा हेतु विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।इस अवसर पर विभिन्न लोगों के नेत्र परीक्षण किए गए। साथ ही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व रेडक्रॉस समिति की संरक्षक श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित सहित रेडक्रॉस व अन्य क्षेत्रों से जुड़े कुल 06 व्यक्तियों द्वारा नेत्र दान हेतु शपथ.पत्र भरा गया।
आयोजित शिविर में जहां मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया वहीं विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राओं को हाईजिन किट का वितरण भी किया गया। भारतीय रेड क्रॉस समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रज्ञा दीक्षित मानव सेवा ने भारतीय रेडक्रॉस समिति की आजीवन सदस्यता ली है तथा आज उन्हें समिति का संरक्षक बनाया गया है।शिविर के दौरान विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि सहित अन्य सदस्यों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
नेत्रदान हेतु प्रज्ञा दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, भारतीय रेडक्रॉस समिति के राज्य प्रतिनिधि सतेंद्र भंडारी व मुंशी चौमवाल तथा कोषााध्यक्ष अनूप सेमवाल ने शपथ.पत्र भरा। श्रीमती दीक्षित ने कहा कि मानव सेवा उत्थान में हम सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। नेत्रदान जैसे विषय को लेकर हमें जागरुक होने की आवश्यकता है तथा किसी भी तरह के अंधविश्वास को अपने मन में जगह नहीं देनी है। कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह रावत ने किया।
इस दौरान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी, एसिस्टेंट प्रवक्ता विक्रमवीर भारती, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमल गुसांई, देवेंद्र खत्री सहित विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रही।