प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। संजीवनी शिखर औली में हनुमान जयंती के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी हनुमद दर्शन मेले के तहत विशेष पूजाएं व अखण्ड रामायण पाठ शुरू हुआ।
शनिवार को पंडित जानकी प्रसाद बहुगुणा द्वारा पञ्चाङ्ग एवं पवित्र रामायण ग्रन्थ की पूजा के उपरांत अखंड रामायण पाठ शुरू हुआ।इस दौरान पंडित नागेन्द्र सकलानी के अलावा राजेन्द्र प्रसाद सकलानी, देवेन्द्र बल्लभ सकलानी, अनिल सकलानी, वैभव, राहुल, डॉ ललित व जीएमवीएन औली के प्रबंघक नीरज उनियाल सहित अनेक भक्तजन मौजूद रहे।
रविवार को अखण्ड रामायणकी समाप्ति के हवन आरती व विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
इधर जोशीमठ स्थित प्राचीन शंकराचार्य मठ में भी हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने प्राचीन गद्दी ज्योतिर्मठ मे सुंदरकांड का पाठ एवं कीर्तन भजन किए।
ज्योतिर्मठ के प्रबंधक स्वामी रामानंद सरस्वती के अनुसार आश्रम में प्रतिवर्ष हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान विहिप के विभाग संयोजक देवी प्रसाद देवली, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शम्भू प्रसाद चमोला, प्रदीप भट्ट, पीठ पुरोहित ऋषि प्रसाद सती, लक्ष्मण सिंह रावत, नितिन व्यास आदि कई भक्त मौजूद रहे।












