
रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शुक्रवार 5 नवंबर की शाम डोईवाला चौक पर आम आदमी पार्टी द्वारा दीपावली महापर्व के अवसर पर एक दिया शहीद किसानों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें किसान आंदोलन में अब तक शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए दीपक जलाए गए।
इस दौरान आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते इस वर्ष कितने ही घरों के चिराग बुझ गये हैं सैकड़ों किसानों के घरों में इस वर्ष दीपावली नहीं मनाई जा रही है उन सभी शहीद अन्नदाता किसानों को दीप प्रज्वलित कर आम आदमी पार्टी दीपावली के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
उन्होंने केन्द्र सरकार से यह मांग कि की 3 किसान विरोधी काले कानून रद्द कर दीपावली का तोहफा दे। तीनों काले कानून रद्द होना ही उन किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस दौरान सरदार भजन सिंह, सरदार प्यारा सिंह, सरदार जसवीर सिंह, विजय पाठकसागर हांडा, भानु प्रताप मौर्य, इकरार देवेंद्र सिंह, मुकुल कुमार, हर्ष कुमार, आयुष, धीरज अहूजा, वकील खान, सोहन कीर्तियान आदि मौजूद रहे।












