रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/उत्तराखंड समाचार
टिहरी। बीती रात शनिवार को उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी के गांव में दर्दनाक हादसा हुआ, सात वर्षीय बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार, गॉँव में दहशत का बना हुआ है माहौल।
आपको बता दे उत्तराखंड के गांधी और ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता के गांव अखोड़ी में शनिवार देर रात्रि 7 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। सायं 7 बजे गुलदार ने 7 साल के बच्चे को अपना निवाला बना लिया। ग्यारह गांव हिन्दाव के अखोड़ी गांव में नवीन रावत पुत्र सोहन सिंह रावत उम्र 7 वर्ष जिसे 16 अप्रैल 2022 को गुलदार घर के आंगन से उठकर ले गया।
ग्राम प्रधान सरोप सिंह मेहरा ने बताया कि विगत दिनों से क्षेत्र में गुलदार का आतंक बढ़ा हुआ है, लेकिन वन विभाग इस ओर सुध लेने का नाम नहीं ले रहा है। प्रधान मेहरा ने वन विभाग को क्षेत्र से गुलदार को पकड़ने की मांग की और आदमखोर तेंदुए को मार गिराने को कहा है।
वहीं घटना के तत्काल बाद उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, थाना अध्यक्ष और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, घटना स्थल पर ग्रामीणों ने जल्द ही शूटर को भजने की मांग की। क्षेत्र में विगत 3 दिनों से लाइट नहीं होने से भी इस तरह की घटना बढ़ रही है। जबकि भिलंगना प्रखंड के अघिकांश गांवों में बाघ के आतंक से ग्रामीण डर के साए में जी रहे हैं।
गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर वनविभाग की टीम का घेराव किया और जल्द ही बाघ को मारने पर की मांग की।