फोटो- पैनखंडी समुदाय को ओबीसी की केन्द्रीय सूची मे शामिल किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन देते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पैनखंडी समुदाय को ओबीसी की केंन्द्रीय सूची मे शामिल किए जाने की मांग को लेकर पीएम को ज्ञापन भेजा।
ब्लाक व नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताआंे ने कांग्रेस ओबीसी मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह भुज्वाण के नेतृत्व मे तहसील मुूख्यालय पंहुचकर एसडीएम के माध्यम से प्रधान मंत्री को ज्ञापन भेजा। इस ज्ञापन में कहा गया है कि दिसबंर 2016 मे उत्तराख्ंाड की तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा सीमांत विकास खंड की विषम भौगौलिक परिस्थितियो व आर्थिक रूप् से पिछडेपन को देखते हुए जोशीमठ के पैनखंडी समुदाय का ओबीसी की सूची मे शामिल किया था। लेकिन तब से लगातार भारत सरकार व प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्राचार करने के वावजूद पैनखंडी समुदाय को ओबीसी की केन्द्रीय सूची मे शामिल नही किया जा रहा है। जिसके कारण भारत-चीन सीमा से सटे अेंतिम विकास खड के पैनखडा समुदाय के युवा केन्द्रीय नौकरियों से बचिंत हो रहे है।
ज्ञापन मे कहा गया है कि यदि एक महीने के भीतर पैनख्ंाडी समुदाय को ओबीसी की केन्द्रीय सूची मे शामिल नही किया गया तो सीमांत विकास ख्ंाड के निवासियों को आंदोलन के लिए विवश होना पडेगा ।
भेजे गए ज्ञापन पर महिला कंाग्रेस की जिलाध्यक्ष देवेश्वरी साह, जिला कांग्र्रेस उपाध्यक्ष विपिन लाल साह, ओबीसी मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम भुज्वांण, जयदीप मेहत्ता, बरिष्ठ कोग्रेस नेत्री मीना डिमरी, हरेन्द्र राणा,संतोष पंवार, सुखदेव विष्ट, व पालिका सभासद समीर डिमरी आदि के हस्ताक्षर है।











