पिथौरागढ़। अभिलाषा एकेडमी डीडीहाट का वार्षिकोत्सव समारोह विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है। समारोह में मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण समिति पिथौरागढ की अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट ने कहा कि बालकों को उचित संसाधनों के साथ ही अभिभावकों ने समय भी देना होगा। लगातार बढ़ते बाल अपराधों, बालकों के प्रति लैंगिक अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपने पाल्यों के साथ अपना अच्छा समय भी दें ताकि उनको अपने अभिभावकों में अपना सच्चा मित्र दिखाई दे। उन्होंने बाल विवाह, साइबर क्राइम, बाल श्रम, बाल अधिकारों की जानकारी दी।
डाइट के पूर्व प्राचार्य डीएस पॉगती ने अभिलाषा एकेडमी द्वारा सह शैक्षणिक गतिविधियों में कई जा रही भागीदारी को अत्यंत सराहनीय बताया। जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य जगदीश कलौनी, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद दिगारी, स्कूल प्रबंधक चंचल सिंह नितवाल, ऐप्पल मैन नाम से मशहूर विपिन जोशी ने विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। इस दौरान विज्ञान लोकप्रियीकरण प्रतियोगिता, पर्यावरण संरक्षण, खेल, जैव विविधता, संस्कृति व जागरुकता कार्यक्रमों में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों के साथ ही वार्षिक परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले बालकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। स्कूल की वार्षिक आख्या प्रधानाचार्य डाक्टर अनीता जोशी ने प्रस्तुत की। समारोह का संचालन पिथौरागढ जिले के युवा उद्घोषक, नन्हीं चौपाल के निदेशक श्विप्लव भट्ट ने किया। निदेशक डाक्टर किशोर पंत ने आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु सभी अभिभावकों, छात्र छात्राओं एवं आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया। समारोह में स्नेह लता पाटनी, तुलसी बोरा, सरिता जिमिवाल, शुभम नाथ, चंद्र कला आदि को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।