रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। गुरुवार की देर रात विकासखंड नारायणबगड़ के अंतर्गत परखाल-सिलोड़ी मोटर सड़क पर एक बुलोरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस में चालक की मौके पर ही मौत हो गई हैं। पुलिस रात को ही को ही शव को घटनास्थल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लें आई हैं। राजस्व पुलिस के द्वारा आज पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजेगी।
मिली जानकारी के अनुसार नारायणबगड़ से सवारियों को उतार कर बुलोरो वाहन यूके 11 टीए 1311 यात्रियों को अंगतोली में उतारने के बाद सिलोड़ी की ओर वाहन को बैक करने गया और बैक करते समय वाहन अनियंत्रित होकर कर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।जिस कारण इस में सवार चालक धन सिंह पुत्र बिशन सिंह निवासी सिलोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्घटना की सुरक्षा पुलिस को देते हुए शव को रात को ही घटनास्थल से निकल लिया है। थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि घटनास्थल राजस्व पुलिस क्षेत्रांतर्गत होने के कारण आज शव को राजस्व पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी।