कमल बिष्ट।
कोटद्वार। राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 50 प्लस पुरुष वर्ग व 40 प्लस पुरुष वर्ग में पौड़ी जनपद चैंपियन रहा। देहरादून में आयोजित स्व. धीरज नैथानी स्मृति राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित बैडमिंटन हॉल में 26 नवंबर 2021 से 28 नवंबर 2021 तक खेली गई।
50 प्लस एकल मुकाबले में पौड़ी जनपद के अर्जुन सिंह बिष्ट देहरादून के सगीर अहमद को पराजित कर चैंपियन बने। इसी वर्ग में डबल मुकाबले में पौड़ी जनपद के अर्जुन सिंह बिष्ट व कुलदीप सिंह की जोड़ी ने हरिद्वार की जोड़ी को पराजित कर खिताब जीता। 40 प्लस के मुकाबले में भी पौड़ी जनपद के पंकज रावत व अजीत सिंह गुसाईं की जोड़ी ने शिक्षा विभाग देहरादून के रवि रावत व परवीन जुयाल की जोड़ी को पराजित किया। प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार भी पौड़ी जनपद के जगदीश नेगी को मिला।
बैडमिंटन एसोसिएशन पौड़ी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। बधाई व शुभकामना देने वालों में पौड़ी जनपद के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं अधिवक्ता शरद चंद गुप्ता, रवि नारंग बीडी शर्मा, सुनील रावत, संतोष रावत, वरुण भट्ट आदि रहे।