गैैरसैंण। लौह पुरूष स्व.देवराम नौटियाल स्मृति संस्थान के कोषाध्यक्ष एवं पंण्देवराम नौटियाल के पुत्र विनोद कुमार नौटियाल स्टोर अधीक्षक आई टी आई अल्मोड़ा ने अपना एक माह का वेतन चालीस हजार 650 की राशि की सहायता प्रधानमंत्री केअर फंड एवं सीएम रीलीफ फंड उत्तराखंड प्रत्येक को 20 हजार तीन सौ पचीस रू के दो चैक क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी को सौंपे। विधायक नेगी ने कहा कि लौह पुरूष देवराम नौटियाल आजीवन क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहे। इसी परंपरा को उनके परिवार द्वारा स्मृति संस्थान के माध्यम से सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उहोंने क्षेत्र वासियों से सक्रीय योगदान करने की अपील की है। इस मौके पर संस्थान के सचिव भुवन नौटियाल, ब्लाक प्रमुख चंद्रेश्वरी बिष्ट, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गैरोला, भाजपा महांमंत्री समीर मिश्रा, मंडल अध्यक्ष धीरज भंडारी, जनार्जन चमोला, हेमंत सेमवाल आदि मौजूद रहे।











