रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मे विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण चल रहा है। महिला वोटर बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहे हैं।
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। वही ग्रामीण क्षेत्रों के मदोला, कोटी, कोठगी, छिनका आदि बूथों पर भी लोग जमकर अपने मत का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।
वही पहली बार वोट डालने वाले युवाओं का भी उत्साह देखने को मिला। युवाओं का कहना है कि शिक्षित, योग्य, प्रत्याशी चुना जाना चाहिए।
वही ग्रामीण क्षेत्रों में 1.30 बजे तक 45 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
वाइट . कुमारी प्रियनशा, नये वोटर
वाइट . सीमा गुसाई, छिनका
वाइट . नई वोटर












