देहरादून। राज्य सरकार ने कोविड संक्रमण की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए पेंशपरों तथा फैमली पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में शिथिलता देने का निर्णय किया है।
वित्त सचिव अमित सिंह नेगी की तरफ से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि पेंशनरों तथा पारिवारिक पेंशनरों को हर वर्ष सत्यापन कराना होता है। वर्तमान में कोविड-19 के दृष्टिगत पेंशनरों तथा पारिवारिक पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र देने में फरवरी 2021 तक छूट दी गई थी, जो अब 30-06-2021 तक बढाई गई है।