फोटो- आल वैदर रोड जोशीमठ से ही बनाए जाने की मंाग को लेकर प्रदर्शन करते आंदोलकारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आॅल वैदर परियोजना से जोशीमठ को पूर्ववत जोडे रखने की मांग को लेकर सीमांतवासियों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। क्रमिक धरने में प्रतिदिन लोगों के पंहुचने का क्रम जारी है। ग्याहरवें दिवस रविग्राम वार्ड के नागरिकों ने जुलूस/प्रदर्शन के साथ धरना दिया।
सीमांत धार्मिक एंव पर्यटन नगरी जोशीमठ को भारत सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना चार धाम आॅल वैदरर रोड से पूर्ववत जोडे रखने की मांग केा लेकर सीमंात नगर वासियों का धरना/प्रदर्शन निंरतर जारी है। धरना प्रदर्शन मे सीमांत विकास ख्ंाड के सभी दलो के लोग सिरकत कर रहे है। इस बीच शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती व बदरी-केदार मंदिर समिमि के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल द्वारा भी केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री को पत्र भेजकर आद्य जगदगुरू शंकराचार्य की तपस्थली ज्योर्तिमठ-जोशीमठ को आॅल वैदर रोड परियोजना से पूर्ववत जोडे रखने की मांग की गई है। बीते दिनो कांग्रेस के बरिष्ठ नेता व पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र सिह भंडारी को भी ज्ञापन देकर उनसे भी जोशीमठ से ही सडक निर्माण किए जाने को लेकर उच्चस्तर पर कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा की गई है।
इधर गढवाल संासद तीरथ सिंह रावत से पूछने पर उन्होने जानकारी दी कि केन्द्रीय मंत्री दिल्ली से बाहर है उनके दिल्ली पंहुचते ही उनसे इस संबध मे वार्ता का समय लिया जाऐगा।
आॅल वैदर रोड को जोशीमठ से निर्मित करने की मांग को लेकर चल रहे क्रमिक धरने के ग्याहरवें दिवस नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द पवंार के अलावा रविग्राम वार्ड के सभासद समीर डिमरी, सांस्कृतिक परिषद रविग्राम के अध्यक्ष सुभाष डिमरी, सरपंच हर्षबर्धन भटट, ममंदल अध्यक्षा बीना बहुगुणा , मीना डिमरी, प्रवेश डिमरी, महेन्द्र नंबूरी, हरेन्द राणा, प्रदीप पंवार, दिनेश भुज्वाण प्रेमा देवी, चेतना डिमरी, शोभा, गुडडी, दीपा डिमरी, ब्यापार सगंठन के तहसील अध्यक्ष श्रीराम डिमरी, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी, सरोज भुज्वाण , अनिल डिमरी, विमला देवी ,कांग्र्रेस नेता विक्रम भुज्वांण, कमल नयन सिलोडी, के अलावा जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती, प्रवक्ता कमल रतूडी, महामंत्री भगवती प्रसाद नंबूरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,जिपं की पूर्व अध्यक्षा विजिया रावत, पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण ,देवेश्वरी कपरूवाण पालिका सभासद अमित सती, गौरव नंबूरी,प्रदीप भटअ, व पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा समेत तमाम लोग धरने पर बैठे।