देहरादून। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने क्रम जारी है। शनिवार को भी तेल की कीमत बढ़ी। देहरादून में पेट्रोल 19 पैसा महंगा होकर 89.89 व डीजल 15 पैसे की बढ़त के साथ 82.12 रुपये प्रति लीटर हो गया। तेल के बढ़ती कीमतों से आम आदमी की जिंदगी प्रभावित होने लगी है।
राज्य के अन्य शहरों में आज तेल की कीमत इसी दर से बढ़ी है।-
शहर . पेट्रोल . डीजल, रुपये प्रति लीटर
देहरादून . 89.89 – 82.12
मसूरी . 90.70 – 82.78
रानीखेत.90.14 – 82.30
अल्मोड़ा . 90.13 – 82.34
पिथौरागढ़ . 91.31 – 83.54
रुद्रपुर . 89.47 – 81.73
बागेश्वर . 90.39 – 82.73
हरिद्वार. 89.35 – 81.57












