अल्मोड़ा। बीएसएनएल के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड ने डिजिटल इंडिया अभियान के तहत अपने सभी पोस्ट पेड उपभोक्ताओं लैंड लाइन, ब्रॉड बैंड, एफटीटीएच, वाई मैक्स, जीएसएम आदि के लिए गो ग्रीन योजना की शुरूआत की है। गो-ग्रीन योजना के तहत पोस्ट पेड उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले बिल पेपर लैस होंगे और ई-मेल द्वारा भेजे जाएंगे।
प्रधान महाप्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जीएम एके गुप्ता ने बताया कि, अल्मोड़ा दूरसंचार मंडल में जनवरी माह से बिलों की प्रिंटिग बंद कर दी जाएगी। उपभोक्ता एक सहमति पत्र भरकर नजदीकी उपभोक्ता सेवा केंद्रों, दूरभाषा केंद्रों पर जमा करा सकते हैं या जी-मेल पर मेल कर सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता को 10 रूपये की छूट दी जाएगी एवं उन्हें उनके बिल की जानकारी ई-मेल तथा पंजीकरण मोबाइल पर एसएमएस द्वारा दी जाएगी। यह कदम पर्यावरण संरक्षा की ओरएक छोटा प्रयास है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को नया मोबाइल संयोजन देने के लिए डिजीटल केवाईसी प्रणाली प्रारंभ की है। इस प्रणाली के तहत नए उपभोक्ता भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहचान पत्रों, आधार कार्ड, ड्राइवर लासेंस आदि के द्वारा सिम कार्ड ले सकते हैं। एप आधारित इन प्रणाली में उपभोक्ता की फोटो, टेलीवेरिफिकेशन के लिए 1507 नंबर डायल कर अपनी सिम चालू करवा सकते हैं। यह प्रणाली आधार आधारित ई-केवाईसी व्यवस्था के बंद होने के बाद कार्य कर रही है। बीएसएनएल द्वारा भारत नेट एनओएफएन परियोजना के प्रथम चरण परियोजना के प्रथ चरण के तहत अल्मोड़ा जिले के हवालबाग एवं ताकुला ब्लाक के क्रमशरू 101 व 78 ग्राम पंचायत, बागेश्वर जिले के बागेश्वर ब्लाक के 114 ग्राम पंचायत एवं चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लाके के 50 ग्राम पंचायत ओएफसी से जोड़े जा चुके हैं और इन ग्राम पंचायतों में बीएसएनएल के अस्थायी एफटीटीएच कनेक्शन चालू किया जा चुके हैं।
इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान या अन्य सरकारी संस्थान रियायती दरों में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा ले सकते हैं। पंचायत भवन या प्राथमिक पाठशाला जहां पर ओएफसी पहुंची है से 90 मीटर के अंदर दो इंटरनेट कनेक्शन मांग पर उपलब्ध हैं। इन भवनों से अधिक दूरी होने पर ओवर हेड ओएफसी या अन्य माध्यम से यह सेवा दी जा सकती है। इस सेवा के लिए संबंधित उपमंडल अभियंता या जेटीओ से संपर्क किया जा सकता है। प्रेस वार्ता में विभाग से पीडी त्यागी, सीसी रजवार, गिरीश चंद्र सिंह बिष्ट, चंद्रशेखर कांडपाल, कौशल कुमार जोशी आदि भी मौजूद रहे।