फोटो–स्वर्ण पदक जीतने के बाद सुशांत अपने पिता सबइंस्पेक्टर विराज कवांण के साथ ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ के सुशांत कवांण ने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता मंे स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन किया है। सुशांत के पिता विराज कवांण आईटीबीपी मंे शूटिंग कोच है।
सीमांत नगर जोशीमठ के सुनील गाॅव निवासी सुशांत कंवाण ने केरल के तिरूअनन्तपुरम मे आयोजित 62वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग की 25मीटर स्टैण्डर्ड पिस्टल स्पर्धा मे स्वर्ण पदक जीता। बीती 4दिसबंर को सुशंत का स्वर्ण पदक से नवाजा गया। 62वी राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ 15नवंबर से हुआ था। सुशांत एनडीए खडगवासला-पूना मे अध्ययनरत है। और इससे पूर्व भी वे वर्ष 2016 तथा 2017 मे शूटिंग प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर राज्य का नाम रोशन कर चुके है। सुशंात ने दूरभाष पर बताया कि उन्है निशानेबाजी की प्रेरणा अपने पिता सब इंस्पेक्टर विराज कवाणं से ही मिली है।
गौरतलब है कि सुशांत के पिता सब इंस्पेक्टर विराज ंिसहं कवांण वर्तमान मे आईटीबीपी के शूटिंग कोच है। उन्होने वर्ष 2010 मे आस्ट्रेलिया मे आयोजित काॅमन वैल्थ शूटिंग प्रतियोगिता की अलग-अलग स्पर्धाओ मे दो कांस्य व एक रजत पदक जीता। इसके अलावा वर्ष 2008 मे इस्लामाबाद-पाकिस्तान मे आयोजित सैफ गेम्स के दौरान शूटिंग प्रतियोगिता मे विराज कवंाण ने स्वर्ण पदक जीता। सब इंस्पेक्टर विराज अब तक कई राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर आईटीबीपी, उत्तराखंड राज्य व क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके है।
जोशीमठ नगर के पिता-पुत्र की निशानेबाज जोडी द्वारा राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय मंच पर निंरतर उम्दा प्रदर्शन कर पदक जीतने पर क्षेत्र मे खुशी की लहर है। भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, जनजाति मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण ंिसहं रावत,, जोशीमठ नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, क्षेत्र प्रमुख प्रकाश रावत, देवपुजाई समिति के अध्यक्ष/बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंन्द्र्र उनियाल, सांस्कृतिक परिषद रविग्राम के अध्यक्ष सुभाष डिमरी, नगर पालिका के सुनील वार्ड की सभासद कल्पेश्वरी परमार, नगर पालिका जोशीमठ के पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण व प्रधान संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मण ंिसह नेगी सहित अनेक लोगो ने शूटिंग स्पर्धा मे बेहतर प्रदर्शन कर जोशीमठ व राज्य का नाम रोशन करने पर पिता-पुत्र की जोडी को बधाई व शुभकामनांए दी है।