थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नारायणबगड़ विकासखंड के अंतर्गत पंती गांव के पास बिजली सब स्टेशन के नजदीक पिंडर नदी में डूबे दूसरे किशोर का भी शव घटना के 5वें दिन नारायणबगड़ स्थित झूला पुल के समीप एसडीआरएफ की टीम को खोजबीन के दौरान मिल गया। किशोर का शव मिलने के बाद ही परिजनों के साथ ही पूरे पंती गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिलाचिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि गत अप्रैल माह की 29 तारीख को नारायणबगड़ विकासखंड के पंती गांव में दो स्कूली छात्र प्रियांशु नेगी पुत्र हरेंद्र सिंह 13 वर्ष निवासी ग्राम पंती एवं गजेंद्र सिंह पुत्र दशरथ सिंह 15 वर्ष निवासी बगोली घर से ट्यूशन पड़ने निकले थे। जब शाम तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों के साथ ही पुलिस, प्रशासन ने दोनों की ढूंढ.खोज शुरू की तो पंती बिजली सब स्टेशन के पास पिंडर नदीं के किनारे एक पत्थर पर उनके कपड़े, चप्पल, किताबे, मास्क आदि सामान दिखाई दिए। जिससे आशंका जताई जाने लगी की दोनों के नदी में नहाते समय डूब जाने से मौत हो गई होगी। जिस पर नदी में ढूंढ.खोज का सिलसिला शुरू कर दिया गया। परिणामस्वरूप घटना के दूसरे दिन ही 30 अप्रैल को बगोली निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र दशरथ सिंह का शव घटना स्थल के पास मिल गया। जबकि प्रियांशु का पता नहीं चल पा रहा था। जिस पर एसडीआरएफ व पुलिस के द्वारा नदी में खोजबीन जारी रखी और सोमवार को सुबह एसडीआरएफ टीम को नारायणबगड झूला पुल के समीप पिंडर नदी में एक शव दिखाई पड़ा, जिसे निकालने पर उसकी पहचान प्रियाशु नेगी के रूप में की गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रियांशु का शव बरामद होने की सूचना के बाद पीड़ित परिवारों के साथ ही पंती गांव में शोक व्याप्त हो गया है।