थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड मुख्यालय नारायणबगड़ से सटे पंती बिजली सब स्टेशन के पास बहने वाली पिंडर नदी के किनारे से लापता दो बच्चों में से एक का शव घटना स्थल के पास ही नदी में मिल गया है। जबकि एक बच्चा अभी भी लापता चल रहा है।घटना के बाद से ही पूरे नारायणबगड़ विकासखंड में अब भी शोक छाया हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस के साथ ही स्थानीय लोग अब भी पिंडर नदी में दूसरे बच्चे की तलाशी में जुटे हुए हैं।
दरअसल गुरुवार की दोपहर नारायणबगड़ विकासखंड मुख्यालय से सटे पंती गांव के पास पिंडर नदी के पास से दो नाबालिग बच्चों के डुबने की हृदय विदारक घटना घटित हो गई। इस घटना में पंती गांव निवासी 13 वर्षीय प्रियांशु नेगी पुत्र हरेंद्र सिंह नेगी एवं बगोली निवासी 14 वर्षीय गजेन्द्र सेनवाल पुत्र दर्शन सिंह सेनवाल टूयूसन पढ़ने के लिए अपने.अपने घरों से निकले थे। जब देर सांय करीब पौने 5 बजे तक जब दोनों बच्चे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी ढूंढ.खोज करने के साथ ही घटना की पुलिस, प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद से कल देर सांय से अब तक पिंडर नदी में दोनों बच्चों की तलाश की जा रही हैं। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे एसडीआरएफ एवं थराली थाना पुलिस को जिस स्थान पर पिंडर नदी के किनारे दोनों बच्चों के कपड़ेएचपलें मिली थी उसी के पास कुछ दूरी पर नदी में बने भौर में नारायणबगड़ विकासखंड के ही बगोली गांव निवासी एवं गुरूरामराय पब्लिक स्कूल नारायणबगड़ में कक्षा 10 में अध्ययनरत 15 वर्षीय बच्चे गजेन्द्र सेनवाल का शव मिल गया हैं। एक बच्चे का शव मिलने के बाद से जहां पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई हैं। वही एसडीआरएफ, पुलिस.प्रशासन ने नदी में घटनास्थल से लेकर आगे तक दूसरे बच्चे की खोजबीन के अभियान को तेज कर दिया हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक उस नही ढूढ़ा जा सका हैं। नारायणबगड़ चौकी प्रभारी विनोद चौरसिया के अनुसार दूसरे बच्चे को खोजने के लिए दर्जनों एसडीआरएफ के जवानों के साथ ही, पुलिस कर्मी एवं स्थानीय लोग जुटे हुए हैं। घटना के बाद से ही दोनों बच्चों के घरों पर मातम पसरा हुआ हैं।












