थराली से हरेंद्र बिष्ट।
सालों से बेहतरीन संचार सेवा का सपना संजोए देवाल विकासखंड के पिंडर क्षेत्र के लोगों के अरमानों पर बेहतरीन मोबाइल सेवा का दंभ भरने वाली संचार कंपनी जियो के स्थापित मोबाइल टावरों से अनियमित सिंगनल मिलने के कारण इस कंपनी के उपभोक्ताओं को अधिक लाभ नहीं मिल पा रहा है।
देवास ब्लाक के अंतर्गत पिंडर क्षेत्र करीब 35 से अधिक गांवों जोकि संचार सेवा से लगभग महरूम बने हुए हैं। इस क्षेत्र के वासिंदे बेहतरीन संचार सेवा उपलब्ध करवाने की वर्षों से सरकार से मांग करते आ रहे थे। जनता की मांग पर जियो कंपनी के द्वारा रैन, मोपाटा एवं धार में तीन मोबाइल टावर स्थापित किए गए हैं। ओडर के क्षेत्र पंचायत सदस्य पान सिंह गड़िया ने बताया कि लंबे समय बाद देवाल के क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू के प्रयासों से रैन एवं मोपाटा मोबाइल टावरों को पिछले महीने से शुरू कर दिया गया है। परंतु इन टावरों से अनियमित सेवा मिलने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिक लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताया कि इन टावरों से घंटों तक मोबाइल सिग्लन गायब रहना आम बात हो गई है। उन्होंने कंपनी से सेवा में सुधार लाएं जाने, धार टावर को भी शुरू किए जाने के साथ ही सरकार से अन्य दूसरी कंपनियों के टावर इस क्षेत्र में स्थापित करवाएं जाने की मांग की है।












