सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
पौधे रोप कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया’….पूरे भारत में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी कर्मचारी एकजुट होकर संधर्ष में लगे हैं। इसी कार्यक्रम को आगे बढाते हुए पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद रुद्रप्रयाग इकाई ने भी सरकार का ध्यान पुरानी पेंशन बहाली कराने को लेकर कलेक्ट्रेट, विकास भवन, कोषागार परिसर, कई स्कूलों में वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित रौथाण ने कहा कि जिस प्रकार एक पेड़ हजारो जिंदगियो को शुद्ध आक्सीजन, हवा, छाया के साथ.साथ इमरती सामग्री तथा पशुओ को चारा देता है, ठीक उसी प्रकार एक सरकारी कर्मचारी की पेंशन से उसका पूरा परिवार पलता है साथ ही आसपास के कई गरीब जरूरत मंदों को भी मदद मिलती है।
आज जनपद रुद्रप्रयाग के विभिन्न स्थानों पर जिला इकाई के सदस्यो द्वारा वृक्षा रोपण करके सरकार का ध्यान पुरानी पेंशन बहाली की ओर खींचने की नई मुहिम चलाई गई।
वही जिलाध्यक्ष अंकित रौथाण ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत को भी एक पेड़ भेट कर, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के समर्थन में आवाज उठाने की अपील की।
इस दौरान मण्डलीय महासचिव नरेश भट्ट, अंकुश नोटियाल, अंकित रावत, जिला उपाध्यक्ष अतुल शाह, शंकर भट्ट, रणवीर सिंधवाल, जिला महिला उपाध्यक्ष नीलम बिष्ट, शशि चौधरी, रश्मि गोड, रजत कुमार, ब्लाक अध्यक्ष ऊखीमठ कैलाश गार्गीया, जखोली ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण घिल्डियाल आदि ने अपने.अपने क्षेत्रो मे पौधा रोपण किया।












