रिपोर्ट कमल बिष्ट।
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नशीले पदार्थों का सेवन न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। तंबाकू निषेध समिति के संयोजक डॉ.कपिल ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो विजय कुमार अग्रवाल ने नशे को मानव का सबसे बड़ा दुश्मन बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की अपील की। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अनुराग शर्मा के अनुसार नशा रोेकने के लिए महाविद्यालय में दंड का प्रावधान किया गया है। नशीले पदार्थों के प्रयोग से होने वाली बीमारियों और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के विषय में भी छात्र व छात्राओं को अवगत कराया जाता है। तंबाकू का सेवन रोकने के लिए महाविद्यालय में एक सघन तलाशी अभियान भी चलाया गया। हालांकि इस दौरान किसी से कोई नशीला पदार्थ प्राप्त नहीं हुआ।संचालन डॉ कपिल ने किया।
इस अवसर पर डॉ अरविंद सिंह, डॉ गीता रावत शाह, डॉ इंदु मलिक, डॉ संदीप कुमार, डॉ कुमार गौरव जैन, डॉ अनुराग शर्मा, डॉ एसएस रौतेला, एससी पोखरियाल, मानवेंद्र सिंह नेगी, राजेश डबराल, आशीष कुमार, श्रीमती प्रेरणा, दिगंबर सिंह, अजय सिंह, गिरीश चंद्र, सत्य कुमार, मनोज कुमार, रोहन वेद, सुमन नेगी, अजय रावत, संजय कंडारी, जितेंद्र सिंह, रविंद्र, श्रीमती रानी एवं महाविद्यालय के छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे।












