फोटो- पीएम व सीएम केयर फंड मे भेजी राशि की रशीद एसडीएम को देते हुए प्रधान बडागाॅव व अन्य ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। ग्राम पंचायत बडागाॅव ने पीएम व सीएम केयर फंड मंे 36 हजार से अधिक की धनराशि भेजी है।
प्राप्त विवरण के अनुसार सीमांत विकास खंड जोशीमठ की बडागाॅव ग्राम पंचायत की प्रधान विमला देवी के प्रयासों से बडागाॅव के ग्रामीणों से एकत्रित की गई धनराशि रू036716 को पीएम व सीएम केयर फंड मे भेजा गया। इसमें 25117 की धनराशि पीएम केयर फंड व 11599 रूपये की धनराशि सीएम केयर फंड मे भेजी गई है। ग्राम प्रधान विमला भंडारी के नेतृत्व मे एसडीएम को भेजी गई धनराशि की बैक रशीद सुपुर्द की। इस दौरान ग्राम प्रधान के साथ क्षेपं सदस्या लक्ष्मी रावत, सामाजिक कार्यकर्ता कुशल सिं कमदी व भाजपा के बरिष्ठ नेता राकेश भंडारी आदि मौजूद थे।
गौरतलब है कि इससे पूर्व ग्राम प्रधान ने महिलाओं के माध्यम से मास्क निर्मित कर ग्राम पंचायत के प्रत्येक घरों मे वितरित किया था।












