प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। गढवाल स्काउटस के पूर्व सैनिकों ने पीएम केयर फंड मे 21हजार की धनराशि भेजी।
यूॅ तो देशभर के पूर्व सैनिक संगठन अपने-अपने स्तर से कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री व अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री केयर फंड मे धनराशि जमा कर रहे है। गढवाल स्काउटस के पूर्व सैनिको ने हाॅलाकि पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से भी धनराशि दी है। वावजूद गढवाल स्काउटस के पूर्व सैनिको ने अलग से पीएम केयर फंड मे धनराशि जमा कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
गढवाल स्काउटस के पूर्व सैनिक अध्यक्ष सुबेदार मेजर/आनरी ले0 रणजीत सिंहं नेगी के अनुसार पूर्व सैनिक संगठनो के माध्यम से पीएम व सीएम केयर फंड मे धनराशि दिए जाने के बाद भी मन मे आया कि गढवाल स्काउटस के पूर्व सैनिको की ओर से भी अलग से धनराशि इस महामारी को रोकने मे सूक्ष्म मदद के रूप मे दी जाय। और देहरादून मे निवासरत पूर्व सैनिको ने स्वेच्छा से धनराशि एकत्रित कर पीएम केयर फंड मे भेंट की। उन्होेने कहा कि उनका संगठन सरकारों के साथ ही हर मोर्चे पर सहयोग के लिए तत्पर तो रहता है। सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से भी समाज को जागरूक करने का भरसक प्रयास करते हैं
गढवाल स्काउटस पूर्व सैनिक अध्यक्ष श्री नेगी ने बताया कि स्काउटस परिवार के सदस्यो सूबेदार मेजर/आनरी कैप्टन हंसा दत्त सती, शिशुपाल सिंह खत्री, महिपाल ंिसह नेगी, सूबेदार पुष्कर सिहं चैहान, गंगा सिह, आरएस नेगी, व मकर ंिसह सहित अनेक सदस्यो के सहयोग से धनराशि एकतित्रत कर पीएम केयर फंड मे प्रेषित की गई।












